Step by Step Guide to Become a Digital Marketing Expert

 


क्या आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं? आपको पता नहीं है क्या करना चाहिए? एक अच्छा डिजिटल मार्केटर बनने के लिए मार्केट में बहुत सारे कोर्स है पर आपके पास पैसे नहीं है उन कोर्स को करने के या फिर आप प्लान कर रहे हो कोई कोर्स लेने का? डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए तो आज मैं आपको सारी चीजे बताऊँगा कि आप एक सक्सेसफुल डिजिटल मार्केटर कैसे बन सकते हैं सबसे पहली चीज़ डिजिटल मार्केटिंग एक मार्केटिंग का पार्ट हैं तो इसके लिए आपको मार्केटिंग की समझ होनी बहुत जरूरी है तो सबसे पहले आपको मार्केटिंग की समझ होनी चाहिए इसके लिए आप मार्केटिंग जाके सीखो आप इंटरनेट पर सर्च मार सकते हो मार्केटिंग के रिगार्डिंग बहुत कुछ एक बुक आती है फिलिप कोटलर की आप उसको पढ़ सकते हैं उसके अंदर मार्केटिंग के बहुत सारे कॉन्सेप्ट है मेरे एक सीरीज बना रखी है मार्केटिंग के ऊपर आप उसको जाके देख सकते हो मार्केटिंग के ऊपर और हमारी एक करेंट सीरीज भी चल रही है मार्केटिंग के ऊपर उसको जाके देख सकते हो क्योंकि आज के टाइम पे लोगों को ऐसा लगने लग गया है मार्केटिंग का मतलब होता है टूल्स का यूज़ करना मतलब अगर आपको फेसबुक ऐड मैनेजर के अंदर ऐड चलानी आती है या यूट्यूब पे वीडियो अपलोड करनी आती है. 

फेसबुक पे कुछ करना आता है तो आप एक डिजिटल मार्केटर हो, आपके बहुत सारे सब्सक्राइबर हो गए हैं या फिर बहुत सारे व्यूज आ रहे हैं तो आप एक डिजिटल मार्केटर हो देखिए सिंपल सी बात डिजिटल मार्केटिंग एक मार्केटिंग का पार्ट हैं जहाँ पे आप बिज़नेस को लीड बिज़नेस को सेल्स जनरेट करके दे रहे हो और भी बहुत सारे केपीएस होते हैं, पर ओवरऑल अगर आप करियर बनाना चाहते हो डिजिटल मार्केटिंग के अंदर तो आपको अपना बिज़नेस बढ़ाना है या फिर अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे हो या किसी कंपनी की अपनी एजेंसी खोलकर किसी कंपनी को ग्रोथ करने के ऊपर जा रहे हो तो आपको उनका बिज़नेस बढ़ाना है तो मेजर लिए डिजिटल मार्केटिंग में आपको लीड लाके देनी है कन्वर्जन्स लाके देनी है, ठीक है सब्सक्राइबर्स बढ़ाने से यूज़ करने से इन चीजों से डिजिटल मार्केटिंग नहीं होती है ठीक है तो मार्केटिंग समझ ली लेवल वन कंप्लीट है तो मेरे हिसाब से मार्केटिंग को आप दे सकते हो दस से पंद्रह दिन और ये मैं बात करके चल रहा हूँ अगर आप डेडिकेटेड भी पढ़ाई कर रहे हैं सारी चीजों के ऊपर तो अगर आप खुद से पढ़ रहे हो इंटरनेट पे सर्च मारके तो दस से पंद्रह दिन के अंदर आप फ्लिपकार्ट में खत्म कर सकते हो मेरी सीरीज भी खत्म कर सकते हो मार्केटिंग के अन्डरस्टैन्डिंग आपको आ जाएगी और इसको बहुत तेजी से देख सकते हो कॉन्सर्ट को रद्द करने की जरूरत नहीं है कॉन्सेप्ट को समझने की जरूरत है नेक्स्ट क्या करना है नेक्स्ट आपको सीखना है? वेबसाइट बनाना ठीक है, अब मार्केटिंग समझ में आ गई है अब कोई भी प्रॉडक्ट बेचना है, कुछ भी करना है तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन दुकान डालनी होगी है ना तो ऑनलाइन दुकान बनाने के लिए आपको वेबसाइट बनानी सीखनी है मैंने एक विडिओ बनाई थी बहुत टाइम पहले ही वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाते है? अब आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर मैं एक और नई सीरीज वीडियो भी बना दूंगा जहाँ पे आप किस तरीके से वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट बना सकते हैं, आप वहाँ से देख के सीख सकते हैं ठीक हैं तो आप वेबसाइट बनाना सीखो और आप इंटरनेट पर सर्च करोगे यूट्यूब पे सर्च मारे गए लोगों ने बहुत अच्छे डूडल बना रखी है आप वहाँ से देख के अपनी खुद की वेबसाइट बनाओ तो मतलब वेबसाइट बनाने का मतलब आपके ऑनलाइन दुकान बन गई सीखने का तरीका मेरा मानना है कि प्रैक्टिकल तरीका ही है हवाबाजी वाली बात नहीं है इसकी वीडियो देख लो, उसकी वीडियो देख लो, ये करलो वो करलो दस हज़ार चीजें अपने दिमाग में ले आओ तो मैं इसको कहता हूँ की आपको फील गुड हो रहा है आप कर कुछ भी नहीं हो सकता है अपने हज़ार वीडियो देख लिया आपको लगता है मुझे पता है पता है आपको कुछ भी नहीं है क्योंकि अपने प्रैक्टिकल कभी भी करके नहीं देखा तो मैं आपको रास्ता बता रहा हूँ वो एक प्रैक्टिकल तरीका है ठीक है तो आपने क्या किया? आपने वेबसाइट बनानी सीखी और वेबसाइट बनाकर देखी है अपनी अपना कोई भी एक साइड प्रॉडक्ट लेके चलो अगर आपके रिश्तेदारी में कोई जान पहचान में कोई है तो उनका काम कर लो और उनको क्या कहो कि भाई मैं आपकी फ्री में वेबसाइट बनाऊंगा जो भी मेरा खर्चा आएगा वो खर्चा आप दे देगा मतलब होस्टिंग, डोमेन वगैरह जो भी लेना होगा वो खर्चा छोटा सा आएगा वो उनको कहना की वो आपको दे देंगे और आराम से आपको काम मिल सकता है, क्योंकि उनको दो से ढ़ाई हज़ार रुपये का खर्च आने वाला है और सारा काम आप खुद करने वाले हो तो वो खुश रहेंगे. 

अब वहाँ से करने के बाद में दूसरा अगला स्टेप है लोकल्स यू गूगल बिज़नेस सीखना है, आपको कुछ नहीं होता? गूगल में सर्च मानना, रजिस्ट्रेशन करना और काम हो जायेगा ठीक है तो इसका मतलब होता है लोकल लिस्टिंग अपनी इम्प्रूव करना अगेन डिजिटल मार्केटिंग वाली मैंने एक प्लेलिस्ट बना रखी है उसके अंदर मैंने लोकल एसईओ के बारे में समझा रखा है उसको जरूर देखना उसे आपको समझ में आएगा तो एक ऑल्टरनेटिव बता रहा हूँ की अगर आपको फॉलो करना है तो मेरी डिजिटल मार्केटिंग प्लेलिस्ट हैं और बहुत बड़ी बहुत डिटेल में प्लेलिस्ट है वो आप उसको पूरी की पूरी को देख सकते हैं और समझ सकते हो कि कैसे आपको डिजिटल मार्केटिंग करनी है प्लीज़ देखने के साथ मैं अप्लाई जरूर करना क्योंकि मैं बहुत सारे कमेंट देखता हूँ वाह बहुत ही विडिओ है कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया पर करो ना बहुत कम क्वेश्चन्स आते है मेरे पास प्रैक्टिकल की मैं ये कर रहा था और मुझे ये इश्यू आ गया कैसे मैं इसको सॉल्व कर सकता हूँ? मज़ा मेरे को उसमें आता है मैं नहीं चाहता की ऐसे डिजिटल मार्केटर्स देश में बने जो नाम खराब करे आज मार्केट इंडस्ट्री का नाम खराब हो रहा है मार्केट के अंदर क्योंकि बहुत सारे मार्केट्स आ गए हैं पॉपुलर पॉपुलर लोगों की बात बता रहा हूँ आपको जो यू ट्यूब पर भी अच्छे खासे पॉपुलर हैं उन्होंने पूरी एजेंसी मॉडल को पूरा खराब कर दिया है मेरे पास कोई क्लाइंट आते हैं तो मैंने वहाँ से काम कराया था, वहाँ से काम कराया था वो तो फ्रॉड है, डिजिटल मार्केटिंग बोर्ड है मेरे को समझाना पड़ता है कि भाई ऐसा हो रहा है, वैसा हो रहा है, वैसा हो रहा है ऐसा हो रहा है तो लॉजिकली मेरा मानना है कि डिजिटल मार्केटिंग आपको सीखनी है तो प्रैक्टिकल करके सीखो ठीक है, मैं आपको आप चाहो तो पूरी प्लेलिस्ट फॉलो कर लो, वरना मैं आपको एक रास्ता बता रहा हूँ आप जीस तरीके से जा सकते हो बाकी अगर आपको जल्दी सीखना है तो मेरा एक डिजिटल मार्केटिंग का पेड़ कोर्स है ठीक है, डिस्क्रिप्शन में उसका लिंक दे रखा है पिन कोड मैंने इसका लिंक दे रखा है आप जाके ले सकते हो अभी शुरू कर रहे हैं हम संडे से क्लास शुरू हो रही है थर्टी फाइव थाउज़न्ड हमने फीस रखी है दो महीने का कोर्स रहेगा नहीं पढ़ाऊंगा उसको, और मार्केटिंग की कॉन्सेप्ट भी सिखाएगा टूल भी सिखाएंगे प्रैक्टिकल रहेगा पूरा पूरा और लाइव रहेगा ऑनलाइन लाइव आप अपनी कन्विंस से देख सकते हैं रिकॉर्डिंग भी आपको प्रोवाइड करि जाएगी जहाँ पे आप बाद में देख सको मतलब लाइफटाइम रिकॉर्डिंग वाला सीन नहीं करना चाहता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि आप डिपेंडेंट हो जाओ उस चीज़ के ऊपर क्योंकि मैं चाहता हूँ की आप खुद करो आपको कमियां महसूस हो तो वीडियो देखो आपको पता लगाएँ कैसे करना था बाकी हमारे कोर्स के अंदर सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ होती है मेंटरशिप तो आपने कुछ कमी आ रही है तो आपको एक मेंटर मिला होगा आप डाइरेक्टली उनसे पूछ सकते हो, आपको डाइरेक्टली गाइड करेंगे कैसे करना है और एक हमने फुल डे लौट कर रखा होता है.

20 sec

 

 जिसके अंदर हम आपके पूरे डाउट लेके जिन लोगों के डाउट आये होंगे वो सारे के सारे डाउट को प्रैक्टिकली सॉल्व करके देखेंगे तो मतलब अगर आप चाहो आपके पास पैसे हैं, पैसा खर्च करना चाहते हो तो खर्च कर सकते हो थर्टी फाइव थाउज़न्ड है एक ऑप्शन भी निकाला हमने इन्सटॉलमेंट का आप दो इंस्टॉलमेंट के अंदर दे सकते हो एटी, थाउज़न्ड एयठीन थाउज़न्ड की और मतलब दो महीने का कोर्स है एक महीने आपको देना है आप करो आप को सब कुछ समझ में आये फिर उसके बाद मतलब पहला ऑर्गैनिक मॉड्यूल है दूसरा इनऑर्गेनिक मॉड्यूल है तो ऑर्गैनिक मॉड्यूल करो अगर आपको ऑर्गैनिक में ही काम हो जाता है सब कुछ हो जाता है आपको आगे लेने की जरूरत नहीं है कोई टर्म्स एंड कंडीशन कुछ भी नहीं है और अगर आपको मज़ा आता है आपको आगे इनॉर्गेनिक भी सीखना है तो पूरे पैसे दे सकते हो आपकी मर्जी है यहाँ इस वाले मैथ्यू के ऊपर आपको एक हज़ार रुपए एक्स्ट्रा पड़ेगा और आपकी एक तरह से किस्तें बन जाएगी बाकी हमारे गेटवे के अंदर आप अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपसे ई से भी पे कर सकते है ठीक है, अब एक टॉपिक आता हूँ की आपको क्या करना है? तो वेबसाइट बनाने सीख ली, लोकल सीख लिया अब सीखना आपको ऐसा क्यूँ ठीक है? एसईओ में दो चीजें हैं इम्पोर्टेन्ट एक है ऑन पेज एक है और पेज अगेन मैंने इस पे वीडियो बना रखी है तो ऑन पेज में आपको सीखना है ऑन पेज क्या होता है, कैसे काम करता है और आपको अपनी वेबसाइट पर कॉन्टेंट डालना है और उसका ऑन पेज खुद से करके देख सेकंड ऑफ पेज आपको अपनी वेबसाइट पर कॉन्टेंट जो डाला हुआ है, ऑप्टिमाइज़ कर के उसको ऑफ पेज करना है और अपनी अथोरिटी इम्प्रूव करनी है ठीक है अभी समझ में नहीं आएगा पर जब सारी वीडियो देख लोगे जो मैं बता रहा हूँ तो उसके बाद ये वीडियो देखोगे तो आपको आपको हमेशा ये एक गाइड बनी रहेंगी विडिओ की ये देख के आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हो और इंटरनेट पे मैं आपको एक सिस्टेमैटिक तरीका बता रहा हूँ की किस तरीके से सीखना है और इसके अलावा आपकी मर्जी आप को और रास्ते चुनने पर मेरा मानना है कि एक आइडल पास यही है डिजिटल मार्केटिंग सीखने का ठीक है एस यू सीखने के बाद मैं आपके पास मैं दो ऑप्शनस है, एक है ऑर्गैनिक एक है इन ऑर्गैनिक अब आपको रास्ता चुना है कि आपको किसकी तरफ जाना है और दोनों रास्ते अच्छे हैं और दोनों रास्तों में भी जा सकते हो आपकी मर्जी है मैं कहता हूँ कि दोनों एक्स्प्लोर करके देखो जिसमे ज्यादा समझ में आया उसमें घुसो ओर्गेनिक रास्ता क्या है? ऑर्गैनिक रास्ता है इंस्टाग्राम पे कॉन्टैक्ट डालना, ग्रुप करना, यूट्यूब पे कौन डालना शुरू करना, यूट्यूब एस यू ये सब कुछ ये सारी चीजें उसमें आ रही है इन ओर्गेनिक में क्या आ रहा है? उसमें भी मैं कहूंगा दो पार्ट है, एक हैं सोशल साइट्स मतलब फेसबुक इंस्टाग्राम वाली है और और एक है गूगल्स ठीक है गूगल्स में आपको अच्छे क्लाइंट्स बड़े क्लाइंट मिल सकते हैं सोशल मीडिया के ऊपर आपको ज्यादा वॉल्यूम के क्लाइंट मिल सकते हैं मतलब ऐसा हो सकता है कि आप दिन के पांच पांच हज़ार दस दस हज़ार ऑर्डर लाके दो और गूगल ऐडसेंस के अंदर ऐसा हो सकता है कि आप दिन के अंदर पांच दस दस करोड़ का बिज़नेस करो.

 मतलब ये पोटेंशिअल है दोनों साइड की ठीक है तो आपको चुनना है आपको किसके ऊपर जाना है? इसी के अंदर एक नेट वेट भी आती है वो आपकी मर्जी आप को उसमें घुसने नहीं घुसना जब पहुँचेंगे तो समझ में आजायेगा आपको क्या करना है? ठीक है, अभी के लिए इतना ही आपको जाना है इसके बाद में आते हैं ऑटोमेशन फनैन्स वो जब आपका लेवल डेवलप हो जाएगा, आपको इतना सब कुछ आ जाएगा तो आपको अपने आप समझ में आने लग जाएगा फनैन्स क्या होते हैं, कैसे फनैन्स बनाए जाते हैं, उसके पीछे की स्ट्रेटेजी क्या होती है? सोशल और गूगल का इकट्ठा यूज़ कैसे करना है एसईओ, सोशल गूगल ई मेल संदेश इन सब का यूज़ इकट्ठा करके कैसे डिजिटल मार्केटिंग कर ली है? वो अडवांस लेवल है, वो धीरे धीरे आप सीख सकते हो हमारे कोर्स के अंदर वो इन्क्लूड है दो महीने के अंदर सीख सकते हैं ठीक है तो उम्मीद करता हूँ आपको पूरा पांच पता लग गया होगा डिजिटल मार्केटिंग के बारे में और एक चीज़ और बोलूँगा जिन लोगों से आपसी को डिजिटल मार्केटिंग उनको जरूर सर्च मारो, थोड़ा सा ठीक है जैसे की एग्ज़ैम्पल के लिए आप किसी से सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख रहे हो तो देखो क्या वो सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट अच्छा डाल पा रहा है? मैं यहाँ पे ये नहीं कह रहा हूँ नंबर सब्सक्राइबर्स के होते हैं, ठीक हैं ज्यादातर लोग ये सोचते हैं, जिनके साथ सब्सक्राइबर हैं वो ज्यादा अच्छे है ना सब उन लोगों के पास क्या है? कल से ऑडियंस है क्या हुआ एक स्पेसिफिक नीड्स के ऊपर काम कर रहे हैं और वो ग्रो कर पा रहे है उसके ऊपर या फिर वो जो चल रहा है? ट्रेन के अंदर उसके ऊपर वीडियो डाल के दूध लेकर आ रहे की भाई अभी आंदोलन चल रहा था, आंदोलन बना दी, कोई मूवी आई थी, मूवी रिव्यु बना दिया, कुछ कुछ आया था, उसके ऊपर वीडियो बना दी क्या ऐसे करके वो बंदा ग्रुप कर रहा है या फिर वो एक ही स्पेसिफिक डोमेन पकड़ के उसपे चल रहा है? जूस कमा रहे हो, सब कुछ आ रहे हैं, कोई फर्क नहीं पड़ रहा है पर अगर वो इस तरीके से चल रहा है तो मतलब एक अल्टो डेवलप कर रहा है आज नहीं तो कल उसको बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है तो अगर वो ऐसा कर रहा है तो वह है असली सोशल मीडिया मार्केटर जो आपको सीखा सकता है ठीक है एसईओ के लिए आप जो इश्यू करते हैं उनकी वेबसाइट होगी.

 उनकी वेबसाइट पे गूगल पे सर्च मारो, मतलब आप सर्च मारो, वेब साइट ट्रैफिक तो बहुत सारी साइट्स आ जाएगी उनके अंदर जाके उनका वेबसाइट पर ट्रैफिक चेक करो, ठीक है, जो डेटा आता है वो थोड़ा डांटा को रेट नहीं होता और आपकी आइडिया के लिए बहुत कुछ होता है तो वहाँ से आप देख सकते हो कि उनकी वेबसाइट पे कितना ट्रैफिक आ रहा है और ट्रैफिक खाली मत देखो ये भी देखो की उनकी किस किस कीवर्ड से ट्रैफिक आ रहा है ये तो नहीं है उनकी वेबसाइट पे आ तो रहा है पच्चास हज़ार का ट्रैफिक पर खाली एक ही कीवर्ड पर ट्रैफिक आ रहा है मतलब एक ही चीज़ सर्च मामले में ट्रैफिक आ रहा है और एक ही वेब साइट के पेज के ऊपर ट्रैफिक आ रहा है तो उनका तो एक तुक्का लग गया वो उससे ट्रैफिक रहा है बाकी चीजें काम नहीं कर रही है ये भी हो सकता है तो आपको देखना है क्या उनका पूरा पोर्टफोलियों फैला हुआ है या फिर नहीं फैला हुआ शेयर मार्केट में कहते हैं जैसे हर जगह पे इन्वेस्ट करना वैसे ही क्या उनके जो नेटवर्क है वो हर जगह फैले हुए या फिर नहीं फैले हुए हैं ऐड के लिए अगर कोई अपने क्लाइंट्स दिखा सकता है तो आप उनके क्लाइंट देखो की वो अपने क्लाइंट की कैसे चलाते हैं इसके लिए आप गूगल रिव्यु चेक कर सकते हो, उससे आपको आइडिया मिल सकता है या फिर अगर वो इनऑर्गेनिक रास्ता चुन रहे हैं आपको कोर्स बेचने के लिए कुछ भी करने के लिए तो क्या वो अच्छे तरीके से ऐड चला पा रहे है? फिर नहीं चला पा रहे है अब इसके पीछे भी बहुत सारे हैं की लॉजिकल ली आज कल कोर्स के लिए एक ही फसल बन गया सबके साथ वही फसल चला चला के काम कर रहे हैं पर क्या वो कुछ अलग कर पा रहे है? फिर नहीं कर पा रहे ठीक है तो अगर ये सारे माक्षिक है तो उन्हीं लोगों को फॉलो करो, सब को फॉलो मत करो और ऐसा भी कर सकते हैं आप एक स्पेसिफिक चीज़ के लिए एक फॉलो कर दूसरे के लिए दूसरे दूसरे दूसरे और कुछ लोग आपको मिलेंगे जो इंटिग्रेटेड वाले होते है मतलब मैं मानता हूँ कि मैं इंटिग्रेटेड वाला हूँ कि मुझे आज बारह साल हो गए मार्केटिंग करते करते तो इंटिग्रेटेड का मतलब क्या होता है? मेरे पास बिज़नेस आता है, मुझे कहता है मुझे बताओ तो मुझे ये नहीं कहता कि गूगल एक चलाया, फेसबुक चलाया कुछ भी करो मुझे लगता है मुझे बताओ बात खत्म अब हम अपने हिसाब से उसके बजट के हिसाब से सोचते है की उसको कैसे ग्रो कर सकते हैं.